हम कौन है
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का हरियाणा शाखा कार्यालय (एचआरबीओ) हरियाणा राज्य में गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। 437 उत्पाद प्रमाणन लाइसेंसों के साथ अपनी स्थापना के बाद से, एचआरबीओ ने निरंतर प्रगति की है और 24 जुलाई 2025 तक 1,758 लाइसेंसों की देखरेख कर रहा है। एचआरबीओ राज्य के 12 जिलों में उत्पाद प्रमाणन, हॉलमार्किंग, मानक प्रचार, प्रशिक्षण तथा प्रवर्तन से संबंधित आवश्यक सेवाएँ प्रदान करता है।
बीआईएस अधिनियम, 2016 के अंतर्गत कार्यरत भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था का हिस्सा होने के नाते, एचआरबीओ भारतीय मानकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा सुदृढ़ अनुरूपता आकलन, कारखाना ऑडिट और बाज़ार निगरानी के माध्यम से मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है।
एक सशक्त गुणवत्ता पारितंत्र का निर्माण
वर्ष 2025 में, एचआरबीओ ने निम्नलिखित पहलों के माध्यम से अपनी पहुँच और प्रभाव को विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित किया:
क्वालिटी कनेक्ट अभियान
ग्रामीण समुदायों से प्रत्यक्ष संवाद हेतु ग्राम पंचायत संवेदनशीलता कार्यक्रम एवं ग्राम चौपालें
प्रमुख हितधारकों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम
मानकों और गुणवत्ता के महत्व के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु उपभोक्ता जागरूकता अभियान
मानक क्लबों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (समझौता ज्ञापन) तथा स्टूडेंट चैप्टर्स के माध्यम से युवाओं की सहभागिता
अधिक जानकारी के लिए, कृपया बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।