हम कौन है
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस), भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, जिसकी स्थापना बीआइएस अधिनियम 2016 के तहत मानकीकरण , अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास और उससे जुड़े प्रासंगिक मामलों के लिए किया गया है ।
गतिविधियों का विवरण बीआइएस वेबसाइट www.bis.gov.in पर उपलब्ध है ।
भोपाल शाखा कार्यालय (बीपीबीओ) ब्यूरो के केंद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय (सीआरओ) के अंतर्गत काम कर रहा है और उत्पाद प्रमाणन एवं हाँलमार्किंग योजना के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य में प्रवर्तन गतिविधियाँ, शिकायत निवारण और प्रचार प्रसार गतिविधियों को देखता है ।