सौर ऊर्जा पहल


बीआईएस द्वारा हरित पहल – बीआईएस के कार्यालयों में रूफटॉप सौर ऊर्जा

बीआईएस की हरित पहल के रूप में बीआईएस के विभिन्‍न स्‍थानों पर भारतीय सौर ऊर्जा निगम

(एसईसीआई) भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं।

अब तक निम्‍नलिखित स्‍थानों पर 394.4kW के रूफटॉप सौर पॉवर संयंत्र लगाए गए हैं। इन संयंत्रों से बनने वाली सौर ऊर्जा को निम्‍नलिखित लिंक्‍स से रियल-टाइम ऑनलाइन मॉनीटर किया जा सकता है।

1. नई दिल्ली (100 kW)

2. चेन्नई (100 kW)

3. मुंबई (40 kW) {लॉगइन आईडी और पॉसवर्ड ‘’bismumbai’’ का प्रयोग करें}

4. नोएडा (50 kW){लॉगइन आईडी  ‘’nits@bis.org.in’’ और पॉसवर्ड ‘’nitsslolar2016’’ का प्रयोग करें}

5. हैदराबाद (40 kW) {लॉगइन आईडी  ‘’photon’’ और पॉसवर्ड ‘’modersolar@123’’ का प्रयोग करें, पथ का अनुसरण करें : Modern Solar>Plant>Block>BISL}

6. पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय प्रयोगशाला कोलकाता (40 kW) {लॉगइन आईडी  ‘’modersolar’’ और पॉसवर्ड ‘’modersolar@123’’ का प्रयोग करें, पथ का अनुसरण करें : Modern Solar>Plant>Block>BISL}

7.पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता (24.4 kW){लॉगइन आईडी  ‘’bism’’ और पॉसवर्ड ‘’bism@123’’ का प्रयोग करें, पथ का अनुसरण करें :HKSolar>Modern Solar>Plant>Block>BISL}

बीआईएस अन्‍य भवनों पर रूफटॉप सौर संयंत्र लगाने के लिए कदम उठा रहा है जहां इनके लगाए जाने की संभावना है।

बीआईएस नई दिल्‍ली, नोएडा, हैदराबाद और कोलकाता में अपने भवनों पर भी नेट मीटरिंग क्रियान्वित की है। कार्यालय बंद होने के दिनों के दौरान ग्रिड में स्‍थानांतरित सौर र्जा को नेट मॉनीटरिंग के माध्‍यम से मीटर की जाती है और उसे र्जा बिल में लिया जाता है जिससे बीआईएस को वित्‍तीय लाभ हुआ है। बीआईएस अन्‍य ऐसे भवनों में नेट मीटरिंग का विस्‍तार कर रहा है जहां एसईसीआई और संबद्ध राज्‍य बिजली प्राधिकरणों के सहयोग से सौर र्जा संयंत्र लगाए गए हैं।

 

 

Last Updated on सितम्बर 9, 2025