विश्व मानक दिवस 2023


विश्व मानक दिवस तीन अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण निकायों, अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (आईईसी) अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ), और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्व भर में उन हजारों विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है जो स्वैच्छिक रूप से तकनीकी सहमतियाँ विकसित करते हैं, जोकि अंतर्राष्ट्रीय मानक के रूप में प्रकाशित होती हैं। प्रत्येक वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ), अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (आईईसी) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) मानकीकरण से संबंधित महत्त्पूर्ण मुद्दों के आधार पर विश्व मानक दिवस की एक थीम निर्धारित करते हैं। इस वर्ष की थीम “एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण” हैं।
भारत में बीआईएस राष्ट्रीय मानक निकाय के रूप में इस वर्ष इस समारोह को अपने मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों, शाखा कार्यायलयों, प्रयोगशालायों तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थाओं में इन हाउस कार्यक्रमों और तकनीकी संगोष्ठियों से माध्यम से मना रहा हैं।

बैकग्राउंड पेपर

विवरणिका

Last Updated on अक्टूबर 11, 2023

Skip to contentBIS